By  
on  

Kill Movie Review : निखिल नागेश भट्ट ने सिद्ध किया कि "किल" है इंडिया की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म

Movie Review : किल

कलाकार : लक्ष्य , राघव जुयाल , तान्या मानिकताला , अभिषेक चौहान , आशीष विद्यार्थी , हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा

लेखक : निखिल नागेश भट्ट और आयशा सैयद

निर्देशक : निखिल नागेश भट्ट

निर्माता : गुनीत मोंगा कपूर , अचिन जैन , करण जौहर और अपूर्व मेहता

रिलीज: 5 जुलाई 2024

रेटिंग : 4 Moons 

 

द मोस्ट वॉयलेंट फिल्म ऑफ़ इंडिया! निखिल नागेश भट्ट ने ये कहा और कर के दिखाया। जी हां आज हम बात करेंगे धर्मा प्रोडक्शन और सिखिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी Kill की जो अपने नाम की ही तरह एकदम किलर है। तो चलिए झटपट कर लेते हैं रिव्यू।

फिल्म के कहानी की बात करें तो फिल्म शुरू होती है अमृत राठौर aka लक्ष्य से जहां इनकी गर्लफ्रैंड तुलिका यानी तान्या मानिकतला अपने परिवार के साथ ट्रेन‌ से दिल्ली जा रही हैं ऐसे में तुलिका को सरप्राइज देने के चक्कर में आर्मी का कमांडो अमृत अपने एक और फौजी दोस्त के साथ ट्रेन में सवार हो जाता है. मगरउन्हें नहीं पता होता है कि उनका यह सफर ना सिर्फ उसे उसकी गर्लफ्रेंड से हमेशा-हमेशा के लिए जुदा कर देगा बल्कि ट्रेन में सवार डकैतों के सामने उसे अपना वहशी अवतार दिखाने के लिए भी मजबूर कर देगा. फिल्म किस तरह से आगे बढ़ती है ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखना पड़ेगी। 

अगर एक्टिंग की बात करें तो लक्ष्य को देख कर आपको लगेगा ही नहीं की ये डेब्यूडें हैं। फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर इन्होंने कमाल का काम किया है। इनके अलावा फिल्म के मेन विलेन के तौर पर राघव जुयाल से तो आपकी नजर ही नहीं हटेगी। तान्या ने भी अपना किरदार खूब अच्छी तरह से पकड़ा है जो स्क्रिन पर बहुत ही प्यारा दिखता है।

निखिल नागेश भट्ट का डॉयरेक्शन काबिले तारीफ है। पूरी फिल्म में ट्रेन का सीक्वेंस है और एक सेकंड के लिए भी आपके लगेगा ही नहीं की ये शूटिंग है। फिल्म में छोटी छोटी बारीकियों पर काम किया है जो की कमाल है। फिल्म का साउंड इफेक्ट और लाइटिंग तो चेरी ऑन द केक का काम किया है। किल का म्युजिक तो स्पेशल मेंशन डिजर्व करता है। खासकर सिद्धान्त कौशल का लिखा और रेखा भारद्वाज की आवाज में में गाया हुआ गाना निकट। मैं तो सच्ची लूप में सुन रही हूं।

ओवरऑल 1 घंटे और 55 मिनट की ये फिल्म देखते हुऐ आप एक सेकंड के लिए भी पलक नहीं झपका पाएंगे। पीपिंग मून की तरफ से फिल्म को मिलते हैं 4 मून। आपको फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट्स में जरूर बताएं 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive